Class 12 Chemistry imp Que 2025

Class 12 Chemistry imp Que 2025

आज की इस पोस्ट में क्लास 12 कमिस्ट्री के मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन बताए हैं जो आपकी परीक्षा में आने की ज्यादा चांस है

1. मानक इलेक्ट्रॉड विभव की परिभाषा दें ।

उत्तर- किसी धातु छड़ को 1M सान्द्रण वाले विलयन जिसका तापमान 298k हो में डुबाने के बाद दोनों विभवों के बीच उत्पन्न विभव को मानक इलेक्ट्रोड विभव कहते हैं ।

मानक इलेक्ट्रोड विभव निर्धारण के लिए किसी धातु इलेक्ट्रोड को मानक इड्रोजन इलेक्ट्रोड से जोड़ा जाता है ।

2. संक्रमण तत्व रंगीन यौगिक बनाते हैं। व्याख्या करें ।

उत्तर- रंगीन लवण का निर्माण-संक्रमण तत्व रंगीन लवण का निर्माण करते हैं, क्योंकि संक्रमण तन्वों आयनों में कक्षक के अयुग्मित इलेक्ट्रॉन बाह्य वातावरण से ऊर्जा अवशोषित करके उच्च ऊर्जा तलों में संक्रमण कर जाता है और पुनः लौटने समय ऊर्जा को प्रकाश के रूप में उत्सर्जन करता है। इस प्रकार संक्रमण तत्व रंगीन लवण का निर्माण करता है।

3. अवशोषण एवम् अधिशोषण में विभेद करें ।

उत्तर- अवशोषण तथा अधिशोषण में अंतर निम्न है-

अवशोषण-

(i) इस प्रक्रिया में एक पदार्थ दूसरे पदार्थ में समान रूप से

वितरित रहते हैं ।

(ii) इसमें सम्पूर्ण पदार्थ में सान्द्रण समान रहता है ।

(iii) अवशोषण समान गति से होता है ।

अधिशोषण-

(i) इस प्रक्रिया में एक पदार्थ दूसरे पदार्थ के सतह पर जमा

होते हैं ।

(ii) इसमें सतह पर अंदर की अपेक्षा सान्द्रण अधिक होता है ।

(iii) अधिशोषण शुरू में तीव्र गति से होता है पर जब रिक्त सतह नहीं रहता है तो धीमी हो जाती है ।

4. मानक इलेक्ट्रॉड विभव की परिभाषा दें ।

उत्तर- मानक इलेक्ट्रोड विभव : जब किसी धातु छड़ को 1M सान्द्रण वाले विलयन जिसका तापमान 298k हो में डुबाने के बाद दोनों विभवों के बीच उत्पन्न विभव को मानक इलेक्ट्रोड विभव कहते हैं ।

मानक इलेक्ट्रोड विभव निर्धारण के लिए किसी धातु इलेक्ट्रोड को मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड से जोड़ा जाता है। 

Class 12 Chemistry imp Que 2025

Post Nane  Class 12 Chemistry imp Que 2025
Post Type  Chemistry Subjective Question 
Class  12th
Subject  Chemistry 
Object  Vidyarthi ko most important question dena

5. काँच को अतिशीतित द्रव्य क्यों माना जाता है?

उत्तर- काँच को अतिशीतित द्रव्य माना जाता है क्योंकि यह द्रवों के कुछ अभिलक्षणों को दर्शाता है। उदाहरण के लिए पुराना काँच पेंदे पर थोड़ा मोटा होता है। अतः यह द्रवों की तरह बहुत मंद गति से प्रवाहित होता है।  

6. संक्रमण तत्व रंगीन यौगिक बनाते हैं । व्याख्या करें ।

उत्तर- रंगीन लवण का निर्माण-संक्रमण तत्व रंगीन लवण का निर्माण करते हैं, क्योंकि संक्रमण तन्वों आयनों में कक्षक के अयुग्मित इलेक्ट्रॉन बाह्य वातावरण से ऊर्जा अवशोषित करके उच्च ऊर्जा तलों में संक्रमण कर जाता है और पुनः लौटने समय ऊर्जा को प्रकाश के रूप में उत्सर्जन करता है। इस प्रकार संक्रमण तत्व रंगीन लवण का निर्माण करता है।

7. झाग-प्लावन विधि से किस प्रकार के अयस्कों को सान्द्रित किया जाता है? उदाहरण दें।

उत्तर- सल्फाइड अयस्कों को इस विधि से सान्द्रित किया जाता है। अयस्क के महीन चूर्ण को जल से भरे एक बर्तन में डाल दिया जाता है। इनमें थोड़ा-सा तारपीन या पाइन का तेल और Na2CO3 भी मिला दिया जाता है। फिर हवा की प्रवाह भेजी जाती है। ऐसा करने से अयस्क फेन के साथ ऊपर चली जाती है और अशुद्धियाँ नीचे बैठी रहती हैं। फेन के साथ अयस्क को अलग कर सुखा लिया जाता है। इस विधि द्वारा कॉपर पाइराइट (CuFeS2), जिंक ब्लैड (ZnS), गलेना (PbS) इत्यादि अयस्कों को सान्द्रित किया जाता है।

8. किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण को प्रभावित करनेवाले कारक कौन-से हैं?

उत्तर- किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित हैं :

(a) अधिशोष्य की प्रकृति

(b) अधिशोषक की प्रकृति

(c) अधिशोषक की सक्रियता

(d) अधिशोषण की एन्थैल्पी

(e) आण्विक तल की प्रकृति । 

9. द्विक लवण किसे कहते हैं? उदाहरण द्वारा समझाएँ।

उत्तर- ठोसावस्था में स्थायी वैसा यौगिक जो विलयन में अवयवी आयनों में विघटित होता है, द्विक् लवण कहलाता है।

उदाहरण – कार्नालाइट-Kcl.MgCl2.6H2O

पोटाश एलम-K2SO4.Al2(SO4)3.24H2O

10. संचायक बैटरी से आप क्या समझते हैं?

उत्तर – लम्बे समय तक बार-बार प्रयोग किया जानेवाला बैटरियाँ संचायक बैटरी कहा जाता है जिनके उपयोग के बाद विपरीत दिशा में विद्युतधारा के प्रवाह द्वारा पुनः आवेशित कर पुनः प्रयोग में लाया जाता है। उदाहरण-Lead- storage battery, Mi-cd cell.

11. राउल्ट के वाष्पदाब के सापेक्ष अवनमन नियम की व्याख्या करें।

उत्तर-वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन-द्रव का वाष्प दाब अवाष्पशील विलेय पदार्थ की उपस्थिति में कम हो जाता है और यह कमी विलेय के मात्रा के अनुपात में होती है। घोल के वाष्प दाब के अवनमन और विलेय के वाष्प दाब के अनुपात को वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन कहा जाता है ।

माना, विलेय का वाष्प दाब = P विलयन का वाष्प दाब = Ps वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन = (P – Ps) / P

राउल्ट नियम के -किसी घोल के वाष्प दाब में आपेक्षिक अवनमन विलयन में उपस्थित विलेय के मोल प्रभाग (Mole fraction) के बराबर होता है।

(P – PS /P = n/(n + N)

12. ऐलुमिना के विद्युत अपघटन अवकरण में क्रायोलाइट के उपयोग के क्या लाभ हैं?

उत्तर-ऐलुमिनियम के धातुकर्म में धातु को ऐलुमिना (Al₂O₃) के वैद्युत अपघटनी अपचयन द्वारा पृथक करना होता है। ऐलुमिना का गलनांक 2323 K होता है। अतः इसमें क्रायोलाइट (Na3AlF6) मिलाते हैं जो इसके गलनांक को 1173 K तक घटा देता है। इसमें भी अधिक क्रायोलाइट, ऐलुमिना की वैद्युत चालकता को भी बढ़ा देता है।

13. निम्नलिखित के बारे में बताइए : (क) ईथर के क्वथनांक अल्कोहल से काफी कम होता है । (ख) फिनॉल, अल्कोहल से अधिक अम्लीय है।

उत्तर-(क) ईथर में हाइड्रोजन बंध नहीं होता है । परन्तु अल्कोहल में O-H हाइड्रोजन बंध होता है अतः ईथर का क्वथनांक अल्कोहल से काफी कम होता है ।

(ख) फेनॉक्साइड आयन की उपस्थिति के कारण फीनॉल में अम्लीय गुण होता है। C6H5OH+H2O = C6H5O +H3O

ऋणात्मक आवेश बेंजीन रिंग पर बिखर जाने के कारण फेनाऑक्साइड आयन को स्थायित्व प्रदान करता है । अतः फिनॉल, अल्कोहल से अधिक अम्लीय होता है। चूँकि अल्कोहल में विद्यमान एल्काईल रेडिकल पर + I प्रभाव वर्तमान होता है 

14. किसी घोल की मोलरता एवं मोललता में अंतर को समझाइए ।

उत्तर-किसी घुल्य के मोल की संख्या 1kg घोलक में घुलता है उसे मोललता (m) कहा जाता है । जबकि 1 लीटर घोल में घुले हुए घुल्य के मोलों की संख्या को मोलरता (m) कहा जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top